logo

18 अप्रैल को प्लान देखकर ही घर से निकलें ! संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से निगरानी करेगी पुलिस, एसएसपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की!

हरिद्वार। 19 अप्रैल को होने वाले मतदान से एक दिन पहले 18 अप्रैल को पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों के लिए रवाना होंगी। इस बार भेल सेक्टर एक चार पीठ बाजार मैदान से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। जिसको लेकर पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। रूट प्लान के अनुसार ही पार्टियों के वाहन भेजे जाएंगे। सीओ ट्रैफिक नताशा सिंह ने बताया कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी को देखते हुए रूट प्लान जारी कर दिया गया है। पार्किंग स्थल तय कर दिए गए हैं, जहां पार्टियों के वाहन खड़े किए जाएंगे। यह रहेगी यहां व्यवस्था एसओजी चौराहे से त्रिशूल गेस्ट हाउस, स्टेडियम की ओर जाने वाला यातायात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे वाली सड़क से लुंबानगर चौराहे की ओर जाएगा। त्रिशूल मेस्ट हाउस, स्टेडियम से शिवालिक नगर जाने वाला यातायात यहां से रवाना होगा बसें रामलीला ग्राउंड सेक्टर-4 में खड़ी बसों को एसओजी चौराहा सेक्टर-3 की ओर निकाला जाएगा। पोलिंग पार्टियों में जाने वाले सभी पुलिसकर्मियों और अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के निजी वाहनों की पार्किंग पीठ बाजार में की जाएगी।

❌यहां नहीं होगी एंट्री❌

स्वर्ण जयंती पार्क चौराहे पर बैरियर लगाया जाएगा। पार्क चौराहे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए लुंबानगर चौराहे तक नो एंट्री जोन रहेगा।

लक्सर और खानपुर क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों की बसें केंद्रीय विद्यालय के सामने पार्क होंगी।

हरिद्वार और हरिद्वार ग्रामीण के लिए पोलिंग पार्टी की बसें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बाल भारती स्कूल की पार्किंग में खड़ी होंगी।

जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी के छोटे वाहन

• पोलिंग पार्टियों के रवानगी का रूट प्लान

बाल भारती स्कूल के प्रांगण में खड़े होंगे।

भगवानपुर, झबरेड़ा, पिरान कलियर, रुड़की, मंगलौर की कुल 198 बसें पीठ बाजार के पीछे रामलीला ग्राउंड सेक्टर 4 में खड़ी होंगी।

केंद्रीय विद्यालय के पीछे, पीएनबी रानीपुर के सामने और बीएचईएल की बसें खड़ी होंगी।

केंद्रीय विद्यालय के पीछे से पीएनबी से पीठ बाजार मैदान तक का मार्ग मतदान दलों के पैदल आवागमन के लिए आरक्षित रहेगा।

👍इन जगहों पर बैरियर लगाए जाएंगे स्वर्ण जयंती चौराहा, एसओजी चौराहा, स्वास्थ्य केंद्र का उत्तरी छोर, केवी बैक रोड की शुरुआत में, केवी का उत्तरी छोर, बाल भारती का दक्षिणी छोर, सामुदायिक केंद्र के पास, पीठ बाजार मैदान का निकास द्वार और लुंबानगर चौराहे के आसपास बैरिकेडिंग की जाएगी।

22
3209 views